लिवर सिरोसिस हमारे शरीर में काफी गंभीर समस्या है, यदि समय रहते इसको जान के इसपर रोक न लगाया जाए तो ये व्यक्ति का नुकसान कर सकती है या इस समस्या की वजह से व्यक्ति को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। तो चलिए बात करते है कि आखिर ये समस्या है क्या और ये क्यों उत्पन होती है। तो इन सब को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ;
लिवर सिरोसिस की समस्या क्या है ?
ये समस्या क्या है इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;
- सिरोसिस एक चिकित्सा स्थिति है जहां लीवर के स्वस्थ टिश्यू को स्कार टिश्यूज़ द्वारा बदला जाता है।
- कुछ अनुभवी डॉक्टर के अनुसार, सिरोसिस में लीवर के स्वस्थ टिशू हटने लगते हैं। जिससे बॉडी में बहने वाले खून के रास्ते में रूकावट आने लगती है। साथ ही लीवर अपना काम ठीक से नहीं कर पाता है। ऐसे में विषाक्त पदार्थ फिल्टर नहीं हो पाते हैं, और बॉडी के जरूरत अनुसार प्रोटीन भी नहीं बन पाता है।
लिवर सिरोसिस के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप पंजाब में कैंसर डॉक्टर के सम्पर्क में जरूर से आए।
लिवर सिरोसिस की समस्या क्यों उत्पन होती है ?
ये समस्या क्यों उत्पन होती है के बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;
- लिवर सिरोसिस धीमी गति से बढ़ने वाली लिवर की बीमारी है जिसमें संक्रमित व्यक्ति का लिवर अपने वास्तविक आकार में न रहकर सिकुड़ने लगता है और लचीलापन खोकर कठोर हो जाता है। इस रोग से ग्रसित मनुष्य के लिवर की कोशिकाएं बडे पैमाने पर नष्ट हो जाती हैं और उनके स्थान पर फाइबर तंतुओं का निर्माण हो जाता है ।
लिवर सिरोसिस का मरीज़ कितने समय तक जीवित रह सकता है ?
शराब पीने वाले और हेपाटाइटिस-सी की वजह से होने वाले लिवर सिरोसिस का पता ही मरीज को 20 साल बाद चलता है। लेकिन तब तक इतनी देर हो चुकी होती है कि मरीज को ज्यादा से ज्यादा 2 महीने से 6 साल तक ही बचाया जा सकता है।
लिवर सिरोसिस ले लक्षण क्या है ?
लिवर सिरोसिस के लक्षण निम्न है ;
- भूख कम लगना और थकान का महसूस होना।
- वजन में कमी या फिर अचानक वजन का बढ़ना।
- चोट के निशान की तरह शरीर पर लाल चकते का आना।
- त्वचा व आंखों का रंग पीला पड़ना।
- पेशाब का रंग पीला पड़ना और मल का रंग काला हो जाना आदि।
यदि इसके लक्षण ज्यादा गंभीर है तो लुधियाना में कैंसर अस्पताल का चयन करें।
इलाज क्या है लिवर सिरोसिस का ?
इसका इलाज होम्योपैथी और एलोपैथी दोनों ही तरीके से लोग करवाना पसंद करते है, जैसे ;
- लिवर सिरोसिस के इलाज की अगर बात करे तो इसका कोई इलाज अभी तक तो नहीं आया है लेकिन हां अगर आपको इस बीमारी के बारे में पहले ही पता चल जाए तो आप इसके लक्षणों पर रोक लगा कर आराम पा सकते है।
- होम्योपैथी न केवल सिरोसिस के लक्षणों का इलाज करती है बल्कि आनुवांशिक प्रवृत्ति, वायरल संक्रमण, चयापचय परिवर्तन, मादक दुष्प्रभाव आदि को भी ठीक करती है।
लिवर सिरोसिस लिवर कैंसर का कारण बन सकता है अगर समय रहते सही जाँच और डॉक्टर से संपर्क न किया, इसे नजर अंदाज न करें, लिवर सिरोसिस का इलाज अच्छे से जानने के लिए आप डॉ बिंद्रा कैंसर क्लिनिक का जरूर से चयन करे।